रुद्रप्रयाग : पोलिंग पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर 74 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान कराया गया

रुद्रप्रयाग :लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ऐसे मतदाता जो दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं जो मतदान के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच सकते ऐसे मतदाताओं को आज दूसरे दिन दोनों विधान सभाओं में पोलिंग पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर 74 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान कराया गया।

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से ऐसे दिव्यांग मतदाता एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता जो निर्वाचन के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुचं सकते, ऐसे मतदाताओं को आज दूसरे दिन जनपद की दोनों विधान सभाओं में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 74 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान कराया गया।
नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चैबे ने अवगत कराया है कि जनपद की दोनों विधान सभाओं में आज 31 पोलिंग पार्टियों द्वारा दोनों विधान सभाओं में घर-घर जाकर मतदान कराया गया जिसमें विधान सभा 07-केदारनाथ में 29 बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान कराए गए तथा विधान सभा 08-रुद्रप्रयाग में 45 मतदाताओं के मतदान कराया गया जिसमें 37 बुजुर्ग मतदाता एवं 08 दिव्यांग मतदाताओं के मतदान कराए गए। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद की दोनों विधान सभाओं में अब तक 238 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।