रूद्रपुर : सोमवार को व्यय पर्यवेक्षक टी शंकर द्वारा काशीपुर विधानसभा में स्थित प्रतापपुर व महुआखेडागंज क्षेत्र मे स्थित चेक पोस्टों का निरीक्षण किया गया। व्यय पर्यवेक्षक निरीक्षण के दौरान सभी टीमों के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया व मौजूदा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पैनी नजर रखने के निर्देश सभी संबंधित टीमों को दिये। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार की निरंतरता व सतर्कता से कार्य करे व प्रत्येक वाहन की जांच करें । इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव के चलते मदिरा की निगरानी को लेकर आईजीएल कंपनी काशीपुर का भी निरीक्षण किया तथा मदिरा उत्पादन एवं खपत संबंधी सभी दस्तावेजों की जांच की।
निरीक्षण में लाइजनिंग ऑफिसर प्रेक्षक हितेश पंत व अन्य मौजूद थे।
Home Uttarakhand रूद्रपुर : व्यय पर्यवेक्षक टी शंकर द्वारा काशीपुर विधानसभा में स्थित प्रतापपुर व...