जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण किया

रूद्रपुर 15 जुलाई, 2024/सू.वि- जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम उदयराज सिंह ने ट्रांचिगं ग्रांउड में लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्था को लिगेसीवेस्ट ट्रिटमेंट में गति लाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि लिगेसीवेस्ट को ट्रिटमेंट कर आरडीएफ व वायोसायल को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। लिगेसी ट्रिटमेंट कार्य व उसका डिस्पोजल एनजीटी के मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से किया जाये तथा ट्रिटमेंट व डिपोजल कार्य की फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये। उन्होने कहा कि काफी हद तक कूड़ा हटा दिया गया है जिससे की अब ग्राउण्ड की दूसरे ओर की बाउण्ड्री दिखाई देने लगी है। कम्पनी द्वारा बताया गया कि लगभग 1 सप्ताह में कूड़े का लेवल सड़क के लेवल तक कर लिया जायेगा, क्योकिं कूड़ा सड़क लेवल से नीचे गहरे तक है जिसे 15 दिन के भीतर हटा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि काशीपुर में भी इसी प्रकार का कूड़े का ढेर था जिसे हटा दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप नगर आयुक्त
शिप्रा जोशी आदि मौजूद थे।